संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा
मथुरा सदर बाजार की चौकी कृष्णापुरी क्षेत्र में पकड़ा अवैध गौ मांस| सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी प्रतिबंधित मांस की बिक्री पर रोक नहीं लगाई जा रही है इसी के चलते अवैध रूप से मांस की बिक्री करने वाले लोग नए- नए तरीके निकालकर प्रतिबंधित मांस की बिक्री कर रहे हैं, इसी बीच आज विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि एक युवक होंडा एक्टिवा पर प्रतिबंध मांस लेकर जा रहा है|
सूचना को गंभीरता से लेते हुए कार्यकर्ताओं ने युवक का पीछा किया और युवक को धर दबोचा और युवक से करीब 30 किलो मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया | युवक के खिलाफ थाना सदर बाजार में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है और आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है |