Site icon News India Update

बंजारा वाला क्षेत्र में युवक को गोली मारने की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, अभियुक्तों के एक  साथी को पुलिस ने लिया हिरासत में । NIU

बंजारा वाला क्षेत्र में युवक को गोली मारने की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, अभियुक्तों के एक  साथी को पुलिस ने लिया हिरासत में । NIU

कोतवाली पटेलनगर NIU ✍️
दिनांक 19-02-2025 को मोइन पुत्र यासीन निवासी कुरडी खेडा थाना बिहारगढ सहारनपुर उत्तरप्रदेश जो वर्तमान समय मे अपने जीजा साजिद मलिक के घर द्वारिका एन्क्लेव बंजारावाला मे रह रहा था, को उसके घर सामने उसके गांव के दो लडके रोहन और युगान्तर द्वारा गोली मार दी गई थी तथा मौके से फरार हो गए थे।  उक्त घटना के सम्बन्ध मे मोइन के जीजा साजिद मलिक की तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के तत्काल अनावरण तथा अभियुक्तो की तलाश / गिरफ्तारी हेतु अलग अलग पुलिस टीमें गठित की गई थी।

गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन किया गया, साथ ही सुरागरसी/ पतारसी करते हुए अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई, पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही व अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों के एक अन्य साथी आयुष सैनी पुत्र प्रमोद सिंह निवासी ग्राम बनवाला, बुग्गावाला, हाल निवासी देहराखास थाना पटेल नगर देहरादून को पटेलनगर क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है, जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।  अभियुक्त से प्रारंभिक पूछताछ में किसी युवती के कारण अभियुक्तों व पीड़ित के मध्य पुरानी रंजिश का होना प्रकाश में आया है, अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।

Exit mobile version