
पहाड़ों की रानी मसूरी में नगर पालिका के अध्यक्ष और सभासद के लिए 23 तारीख को मतदान होना है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विशाल जन समर्थन रैली निकाली गई जिसमें लोगों की भारी संख्या में प्रतिभा किया ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में काफी उत्साह है कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित कई बड़े नेता इस रैली में प्रतिभाग किया ।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जीतने का मन बना लिया है और 23 तारीख को सभी लोग भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और सभासदों के लिए मत देने की अपील की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है जिस तरीके से पिछली बोर्ड द्वारा भ्रष्टाचार और घोटाले किए गए हैं उसका जवाब देने जा रही है वहीं कांग्रेस पार्टी से उनकी कोई टक्कर नहीं है भारतीय जनता पार्टी की मसूरी में जीत मसूरी की जनता ने सुनिश्चित कर दी है और इस बार मसूरी में भाजपा का ट्रिपल इंजन लगने जा रहा है ।
भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मीरा सकलानी ने कहा कि उनको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और इस बार जनता भारतीय जनता पार्टी को प्रत्याशियों को विजय बनाने जा रही है ।
भाजपा नेता रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में जिस तरीके से पिछले बोर्ड द्वारा भ्रष्टाचार अनियमितता की गई लोगों को परेशान किया गया उसका जवाब जनता देने जा रही है ।
भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य आर्यन देव उनियाल ने कहा कि मसूरी में कमल खिलाने जा रहा है लोक अति उत्साहित है 23 तारीख को भाजपा के पक्ष में सभी लोग मतदान करेंगे 25 तारीख को वैलिड बॉक्स से कमल ही कमल निकलेंगे।