रिपोर्ट: सुनील सोनकर✍️, मसूरी।
मसूरी में एनजीटी द्वारा मसूरी धोबीघाट झील से पेयजल के टैंकरों के माध्यम से होटलों में आपूर्ति पर रोक लगाए जाने के बाद अब मसूरी के क्यारकूली भटटा ग्राम पेयजल की कमी को दूर करने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाया। जिसको लेकर मसूरी में लोगों ने काफी सराहना की गई है। बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान कौशल्या रावत और भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत के अथक प्रयासों के बाद मसूरी के ग्राम क्यारकुली भट्टा में पेयजल के स्रोतों से नीतिगत तरीके से मसूरी के होटलों को टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाएगी इस पूरे काम में गढ़वाल जल संस्थान का भी पूरा सहयोग कर रहा है वहीं दूसरी ओर मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ अन्य संस्थाओं द्वारा मसूरी मे एनजीटी के द्वारा मसूरी धोबी घाट से टैंकरों से होटलों में पेयजल की आपूर्ति पर राके लागाये जाने पर 15 फरवरी से तीन दिवसीय धरना और आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।
मसूरी के होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि ग्राम क्यारकुली भट्टा से मसूरी के होटलों को टैंकरों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी जिसको लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत और ग्राम प्रधान कौशल्या रावत द्वारा पहल करते हुए अपने क्षेत्र से टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाएगी जिससे मसूरी के होटलों ने राहत की सांस ली। उन्होंने कहा कि मसूरी एनजीटी के द्वारा म मसूरी धोबीघाट झील से पेयजल के टैंकरों माध्यम से पेयजल की आपूर्ति को बंद किए जाने के निर्देशों को लेकर उनके द्वारा मसूरी धोबी घाट झील से मसूरी के होटलों को पेयजल के सप्लाई पर रोक लगाये जाने के आदेश पर उनके द्वारा रिवीजन फाइल की जा रही है। इस बारे मे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी शिकायत की गई है और उनको पूरी उम्मीद है कि वह अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे और उनकी उम्मीद है कि धोबी घाट झील से पानी की आपूर्ति को पुनः की तरह कराने में कामयाब होंगे।
मसूरी गढ़वाल जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत ने कहा कि मसूरी में एनजीटी के निर्देशों के बाद होटलों में पेयजल की दिक्कत हो गई थी जिसका निवारण करते हुए ग्राम क्यारकुली भटटा में 2 श्रोत और बासाघाट में एक पानी के सोत्र को चिन्हित किया गया है। जिसके डीस्ट्रीब्यूषन को लेकर पाॅलिसी बनाई जा रही है और उस पाॅलिसी के तहत मसूरी के होटलों को टैंकरों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि तीनों स्रोतों का पानी मानकों के अनुरूप हैं जिनकी टेस्टींग भी करा ली गई है। वही जब पॉलिसी तैयार हो रही है तब तक ग्राम पंचायत क्याकूली भटटा अपने माध्यम से पेयजल की आपुर्ति को संचालित करेगा और इसके एवज में होटल स्वामियों से कर भी वसूल करेगा जिससे कि ग्राम पंचायत को आर्थिक रूप से फायदा मिल सके।
मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि पेयजल की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों से वार्ता की गई और ग्राम के सोत्र से पानी की आपूर्ति किये जाने को लेकर सहमति बनाई गई। उन्होंने होटल और टैंकर स्वामियों से व्यवस्थित तरीके से नियमों के अनुरूप शुल्क देकर ग्राम से पानी की आपूर्ति करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक दिन में एक सोत्र से 60 टैंकर को भरा जा पाएगा।
इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल महामंत्री जगजीत कुकरेजा कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत महामंत्री कुशाल राणा मसूरी टैंकर एसोसिएशन के अध्यक्ष सोहन सिंह थापली आदि मौजूद थे।