Site icon News India Update

मसूरी में जिला प्रशासन मानसून को लेकर तैयार, बनाई गई कार्य योजना| NIU

मसूरी में जिला प्रशासन मानसून को लेकर तैयार, बनाई गई कार्य योजना| NIU

रिपोर्टर सुनील सोनकर
उत्तराखंड में मानसून दस्तक देने वाला है जिसको लेकर जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन केंद्र द्वारा तैयारी की जा रही है और इसी को लेकर सभी जिलों में सभी संबधित अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं जिसको लेकर पहाड़ों की रानी मसूरी में भी एसडीएम मसूरी नंदन कुमार द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं|

पत्रकारों से बात करते हुए एसडीएम मसूरी नंदन कुमार ने बताया कि मॉनसून दस्तक देने वाला है जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, जल निगम, गढ़वाल जल संस्थान, नगरपालिका मसूरी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी लोग अपने स्तर से मानसून को लेकर कार्य योजना तैयार कर लें वहीं जिस स्तर पर भी प्राकृतिक नाले और कल्वर्ट बंद पड़े हैं उसको तत्काल प्रभाव से खोल दिया जाए। उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी धार के पास लैंडस्लाइड जोन है और अभी उसका ट्रीटमेंट नहीं हो पाया है परंतु बरसात के समय पर वहां पर सबसे ज्यादा लैंडस्लाइड होता है जिस को चिन्हित कर लिया गया है और लोक निर्माण विभाग को लैंडस्लाइड क्षेत्र के दोनों ओर जेसीबी को तैनात करने के निर्देश दिये गए हैं जिससे कि अगर किसी प्रकार की लैंडस्लाइड होता है तो जेसीबी के माध्यम से मलबे को हटाकर यातायात को सुचारू किया जा सके।

एसडीएम मसूरी ने बताया कि आपदा प्रबंधन की भी सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को लेकर एक टीम गठित की गई है जिनको आपदा के समय पर तुरंत रिस्पांस करने के लिये तैयार किया जा रहा है व नगर पालिका मसूरी को आपदा से निपटने के लिए सभी उपकरणों के साथ जेसीबी और अन्य वाहनों को अपडेट करने के निर्देश दिये गए हैं।


Exit mobile version