Site icon News India Update

पुरोला प्रकरण मे SP उत्तरकाशी द्वारा सम्रान्त नागरिकों व आमजन से की गयी शान्ति व क़ानून व्यवस्था बनाये रखने की गई अपील | NIU

पुरोला प्रकरण मे SP उत्तरकाशी द्वारा सम्रान्त नागरिकों व आमजन से की गयी शान्ति व क़ानून व्यवस्था बनाये रखने की गई अपील | NIU

पुरोला, मनमोहन भट्ट ✍️ NIU | पुरोला में नाबालिग के अपहरण के मामले में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा सभी से कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई, उनके द्वारा ऐसे समय पर कानून प्रिय/क्षेत्र के सम्मानित लोगों से आगे आने की अपील की गई है।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/06/VID-20230608-WA0003.mp4

एस०पी० द्वारा बताया गया कि उत्तरकाशी पुलिस अपराध विशेषकर महिला एवं बच्चों से सम्बन्धी अपराधों के प्रति बेहद गम्भीर व संवेदनशील है। अपहरण के मामले मे पुलिस द्वारा आरोपी दोनो युवकों को घटना के तुरन्त बाद ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। पुलिस इस मामले मे बहुत तेजी से निष्पक्ष कार्यवाही कर रही है, हाल के माहौल को देखते हुये पुरोला में अतिरिक्त पुलिस बल व पीएसी को तैनात करते हुये पुलिस गश्त बढा दी गयी है। विवादित पोस्टर चस्पा करने के मामले मे भी पुलिस द्वारा इण्डियन पैनल कोड की सुसंगत धाराओं मे FIR पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी गयी है, इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना कृत्य करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा, कृपया सभी लोग शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें।

Exit mobile version