
दीप मैठाणी NIU देहरादून ✍️लंबी जद्दोजहद व खींचतान के बाद आखिरकार में इंडिया अलायंस में शामिल हुई आम आदमी पार्टी उत्तराखंड, देश भर में भले ही आम आदमी पार्टी इंडिया अलायंस में शामिल हो परन्तु शीर्ष नेतृत्व द्वारा सैदांतिक सहमति ना मिलने के चलते अभी तक आप पार्टी उत्तराखंड महागठबंधन में शामिल नही थी परंतु कल कांग्रेस व आम आदमी पार्टी की हुई सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से स्थितियों में बदलाव हुआ है।जिसके चलते कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के दोनों दलों द्वारा इण्डिया गठबंधन के तहत पाँचो लोकसभा सीटो पर चुनव लड़ रहे प्रत्याशियों को विजय बनाने की घोषणा की गई है।
‘india alliance’ इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष काँग्रेस करन माहरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के गठबंधन मे सम्मिलित होने से निश्चित ही इण्डिया गठबंधन को ऊर्जा मिलेगी। आज पूरे देश मे इण्डिया गठबंधन को मिल रहे जनाधार से मोदी सरकार भयभीत हो चुकी है आप पार्टी से निरंतर बातचीत चल रही थी, आज आप के आने से निश्चित रूप से हमारे लोकसभा प्रत्याशियों को चुनाव मे लाभ मिलेगा।
वहीं इस अवसर पर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा की शीर्ष नेतृत्व द्वारा सहमति बनने के बाद पार्टी उत्तराखण्ड मे इण्डिया गठबंधन मे आधिकारिक रूप से सम्मिलित हो रही है। राज्य मे पाँचो लोकसभा सीटो पर हमारे बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेता इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियो को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिऐ पूरे निष्ठा व कर्मठता से कार्य करेंगे।आप उत्तराखंड संगठन द्वारा लोकसभा व जिला स्तर पर समन्वय समिति बनाकर इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार व सभाओं मे पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कहा की हमारा उद्देश्य संविधान विरोधी ताकतों से लोकतंत्र को सुरक्षित करना है, देवभूमि उत्तराखंड की जनता ने हमेशा राष्ट्र हित मे अपनी आहुति दी है, चाहे देश के खातिर सरहदों पर हमारे युवाओं का बलिदान हो या फिर राज्य आंदोलनकारियों द्वारा किये गये आंदोलन यह सभी राष्ट्र को प्रेरित करने वाले है।