
रिपोर्ट सुनील सोनकर NIU✍️ मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही हुआ साबित प्रदेश के विभिन्न जिलों में सुबह से हो रही बारिश कही चल रही है आंधी, देहरादून में सुबह से तेज रफ़्तार से चल रहीं है हवाएं इसी क्रम में पहाड़ों की रानी मसूरी में सुबह से हो रही हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मौसम काफी सुहावना हो गया है। पिछले दिनों मसूरी में हो रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है वहीं बारिश होने से मौसम काफी सुहावना हो गया है जिसका देश विदेश से मसूरी आ रखे पर्यटक जमकर आनंद ले रहे। बता दे इन दिनों निचलों इलाकों में काफी गर्मी होने के कारण लोगों का हाल बेहाल है जिससे बचने के लिए लोगों ने पहाड़ों पर रुक कर रखा है मसूरी में बदले मौसम और बारिश आप पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं वही सुबह के समय स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मजदूर वर्ग भी बारिश होने से परेशान नजर आया।
मौसम विभाग में अगले 3 दिनों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है निचले इलाकों में भी बारिश और तेज हवाओं का अनुमान जताया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है। आपको बता दें की मौसम विभाग ने एकबार फिर से जारी किया पूर्वानुमान तीन दिन ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी, 19, 20 और 21 अप्रैल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व गढ़वाल मंडल के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी मौसम विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट किया है जारी||