यूट्यूब वीडियो मेकर व् साथ ही कुमाऊँ कमिश्नर पद पर तैनात IAS दीपक रावत के खिलाफ पत्रकारों ने मोर्चा खोलते हुए आज एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
पत्रकारों ने आरोप लगाया की कल IAS दीपक रावत ने मीडिया के लोगों से बदसलूकी की और कैमरा छिनकर जुल्फें हिलाते हुए उनके वीडियो को डिलीट कर देने का आदेश दिया
पत्रकारों ने कहा की आज मीडिया के कैमरों को छीना जा रहा है ये पत्रकारों की आजादी और उनके खबरों पर सीधा हमला है। इसलिए नैनीताल के पत्रकार एकजुट हैं और ऐसी घटना के खिलाफ आज बैठक कर निर्णय लिया गया है कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में धरना देकर विरोध जताएंगे।
वही पत्रकारों ने बड़ा सवाल उठाया है कि आखिंर क्यों बिल्डर से हो रही बातों को छिपाना चाहते थे कमिश्नर कुमाऊं? कोई खेल तो नहीं था? क्योंकि अपने छापेमारी की खबरों के लिये खुद कमिश्नर ने सूचना विभाग से पत्रकारों को बुलाने को कहा था।
तो फिर पत्रकारों से अभद्रता करते हुए वीडियो क्यों डिलीट करवाया गया? पत्रकारों ने दाल में कुछ काला होने का दावा किया है।