
दिनांक 30 जून 2023 की रात्रि को वादी कुलदीप सिंह पुत्र खिलाफ सिंह निवासी ग्राम अंग तोली पोस्ट ऑफिस, अशेर शिमली, जिला चमोली उत्तराखंड के द्वारा थाना कैंट आकर लिखित तहरीर दी और बताया कि किशन नगर चौक से घंटाघर की तरफ जाते वक्त दो अनजान व्यक्तियों द्वारा यमुना कॉलोनी चौक से पहले उनकी स्कूटी लूटी गई है। तत्काल थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 102/23 धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन कर उपरोक्त मुकदमे से संबंधित अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
आज दिनांक 1 जुलाई 2023 को बिंदाल पुल के निकट लीची बाग से अभियुक्त ऋषभ पुत्र सहदेव आर्य निवासी ग्राम ऊन पोस्ट ऑफिस, ऊन जिला शामली, उत्तर प्रदेश तथा अभियुक्त रितिक पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम ढिंढाली पोस्ट ऑफिस झिंझाना, जिला शामली उत्तर प्रदेश को लूट की स्कूटी संख्या UK07AU3077 सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है |
नाम पता गिरफ़्तार अभियुक्त
1-ऋषभ पुत्र सहदेव आर्य निवासी ग्राम ऊन पोस्ट ऑफिस ऊन जिला शामली उत्तर प्रदेश
2-रितिक पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम ढिंढाली पोस्ट ऑफिस झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश
बरामदगी
01 – स्कूटी संख्या UK07AU3077
पुलिस टीम
(1) प्रभारी निरीक्षक कैंट श्री संपूर्णानंद गैरोला
(2) उपनिरीक्षक शैंकी कुमार चौकी प्रभारी बिंदाल थाना कैंट
(3) कॉन्स्टेबल अवनीश थाना कैंट।
(4) कॉन्स्टेबल सुधीर थाना कैंट।