Site icon News India Update

मसूरी में तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, मसूरी देहरादून मार्ग पर आया मलबा, मार्ग बाधित, लोगों के घरों में घुसा पानी| NIU

मसूरी में तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, मसूरी देहरादून मार्ग पर आया मलबा, मार्ग बाधित, लोगों के घरों में घुसा पानी| NIU


रिपोर्टर सुनील सोनकर
पहाड़ों की रानी मसूरी में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मसूरी देहरादून मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए जेपी बैंड के पास भारी मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई दूसरी ओर मसूरी के कई जगह प्राकृतिक नाले बंद होने के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया जिससे लोगों के घर में रखा सामान खराब हो गया व लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मसूरी लंढौर बुच्चड खाने क्षेत्र में मुख्य नाला बंद होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर बहता हुआ लोगों के घरों में घुस गया वहीं तेज बहाव होने के कारण लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि कई बार क्षेत्रीय सभासद और प्रशासन से नालों को खुलवाने की मांग की गई है परंतु बेपरवाह प्रशासन और नगर पालिका द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है वहीं लगातार हो रही बारिश से नाले में जाने का पानी सीधा सड़क से होते हुए उनके घरों में जा रहा है उन्होंने जल्द से जल्द सभी नालों को खुलवाने की मांग की है ।

नगर पालिका की सभासद जसबीर कौर ने बताया कि उनके वार्ड में कई जगह नालों में जल निगम द्वारा पेयजल की पाइप बिछा दी गई है जिससे कि नाले बंद हो गए हैं जिस कारण नाले में पानी नहीं जा रहा है व बरसात का पानी सड़कों में बह कर लोगों के घरों तक जा रहा है इससे लोगों को भारी दिक्कतें हो रही है। लोगों ने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन जोन बना हुआ है बरसात में लगाातर पहाड़ी का टुकड़े गिरते हैं जिससे कभी भी बड़ हादसा हो सकता है।

उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि भूस्खलन वाले क्षेत्र को चिन्हित किया जाए और सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं। बता दें मौसम विभाग द्वारा अगले 48 घंटे में में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है वहीं स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं जिससे कि अगर किसी प्रकार की कोई आपदा घटित होती है तो उसे तत्काल निपटने के लिए कार्यवाही कर लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।

Exit mobile version