Site icon News India Update

महाराज ने “घन्ना भाई” को उनके घर जाकर दी श्रद्धांजलि

महाराज ने “घन्ना भाई” को उनके घर जाकर दी श्रद्धांजलि

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, जलागम, ग्रामीण निर्माण, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री रहे प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद “घन्ना भाई” के असामायिक निधन पर उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।

महाराज ने घन्ना भाई के निधन को प्रदेश के कला जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि वह पहाड़ के मंझे हुए हास्य कलाकार थे। रामलीलाओं से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले ‘घन्ना भाई’ ने रेडियो, दूरदर्शन के साथ साथ कई गढ़वाली और कुमाऊंनी फिल्मों में हास्य अभिनय के माध्यम से अपनी कला की अमिट छाप छोड़ी है। सबको हंसाने वाले ‘घन्ना भाई’ जैसे उच्च कोटि के कलाकार का यूं एकाएक हमें छोड़कर चले जाना वास्तव में कला जगत की बड़ी क्षति है।

Exit mobile version