मथुरा मांट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेश चौधरी ने किया जनसंपर्क जहां लोगों में उनके प्रति काफी उत्साह देखने को मिला भाजपा प्रत्याशी ने नगला चरणदास मनसुख नया नगला नगला हरदयाल नगला वासुदेव आदि में जनसंपर्क किया स्थानीय नागरिकों के बीच जाकर राजेश चौधरी ने मूलभूत समस्याओं की जानकारी गांव वालों से अर्जित की व इनके निराकरण का पूरा आश्वासन दिया राजेश चौधरी ने लोगों को पूर्ण रूप से आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में शिक्षा स्वस्थ सड़क पानी जैसी मूलभूत समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा तो वही चुनाव में पूर्ण बहुमत से भाजपा की दोबारा सरकार बनेगी !