<p>मथुरा की मांट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजेश चौधरी के समर्थन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बाजना कस्बा स्थित फार्म हाउस पर जन संवाद कार्यक्रम में मतदाताओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधानसभा चुनाव जातिवाद, क्षेत्रवाद, व्यक्तिवाद, परिवारवाद, वंशवाद का चुनाव नहीं है बल्कि यूपी की समृद्धि, प्रगति और सम्पन्नता का चुनाव है। सपा शासन में अपराध की रिपोर्ट दर्ज नहीं होती थी । 2017 के बाद से क्राइम समाप्त हो गया ये बदलाव मात्र योगी सरकार में हुआ है।</p>
भाजपाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारत माता की जय बोलना, वंदे मातरम कहना, अपने को हिन्दू कहना, राम मंदिर का निर्माण कराना, धारा 370 हटाना यदि साम्प्रदायिक है तो मै साम्प्रदायिक हूं। यूपी में कमल खिलेगा, लक्ष्मी जी हाथी या साईकिल पर बैठकर नहीं आती हैं। वो सदैव कमल पर बैठकर आती है।
उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में हमको योगी जैसा जनसेवक मिला है जो अपनी जनता की खातिर 24 घंटे मेहनत करता है । राजीव गांधी कहते थे एक रूपया भेजता हूं जब कहीं जाकर 25 पैसे जनता पर पहुंचते है। आज मोदी का किसान सम्मान निधि की 6 हजार रूपये की धनराशि पूरी की पूरी खाते में पहुंचती है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से पार्टी प्रत्याशी राजेश चौधरी को भारी वोटों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप सबको मोदी योगी बनकर अपने यहां कमल खिलाना है