संवाददाता- मोहन प्रसाद मीणा
मथुरा जनपद पहुंचते अपर मंडल रेलवे प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मथुरा के स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जाएगा, जिसमें कोसीकला भूतेश्वर गोवर्धन मुख्य रहेंगे तो वहीं 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास करने जा रहे हैं ।
वार्ता के दौरान वीरेंद्र सिंह एडीआरएम आगरा से जब स्टेशन पर होने वाली सभी अवैध गतिविधियों से संबंधित सवाल पूछे गए तो वह बचते नजर आए पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली, स्टेशन प्रवेश द्वार पर कंप्यूटर स्कैनर जो लगातार बंद रहता है, स्टेशन पर बिकने वाला पेड़ा, वह पेठा जो गुणवत्ता में पूर्ण रूप से खराब फफूंदी लगा है आदि सवालों के जवाब में जानकारी न होने की बात कही।