Site icon News India Update

मेयर गामा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ यहां सुना मन की बात कार्यकर्म । NIU

मेयर गामा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ यहां सुना मन की बात कार्यकर्म । NIU

देहरादून NIU ✍️ राजपुर रोड विधानसभा के बूथ संख्या 12 में दर्शनी गेट स्थित भाजपा कार्यकर्ता अक्षत जैन के निवास पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन हुआ, सभी बूथ के कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्म में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए बड़े ध्यान से मोदी के मन की बात कार्यकर्म को सुना व कार्यकर्म के पश्चात आपस में उसके बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून नगर निगम के महापौर सुनील उनियाल गामा उपस्थित रहें गामा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की यह हम सबके लिए हर्ष का विषय है की देश के प्रधान मंत्री अपने मन की बात में हमारे राज्य की बात भी करते है,पार्षद अजय सिंघल जी ने कहा की देश को एक चमत्कारी नेतृत्व मिला है और हम सौभाग्यशाली है की हम मोदी जी के मन की बात को सुन रहे है, बूथ संयोजक वैभव अग्रवाल ने कहा की पार्टी द्वारा हर बूथ पर इस कार्यकर्म का आयोजन होता है व सभी कार्यकर्ताओं को हर माह के आखिरी रविवार को इस कार्यकर्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। कार्यकर्म में मुख्य रूप से पार्षद अजय सिंघल , वैभव अग्रवाल ,शुभम जैन ,अक्षय जैन ,अंकुर जैन ,अशोक कुमार जैन ,अरुण कुमार जैन, सचित कोली, शुभम मित्तल ,प्रदीप कुमार, जगदीश आहूजा, मनोज अहूजा, अमिताभ ,रत्नेश जैन, अनवर ,बबलू, मोनू, गोपी ,राकेश आदि उपस्थित रहें।

Exit mobile version