
रिपोर्ट : मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी NIU ✍️ कौशल विकास के तहत युवाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार की दिशा में स्वालम्बी बनाये जाने को लेकर ठोस कार्य योजना के माध्यम से सार्थक प्रयास किये जाये। कौशल विकास की बैठक लेते हुये मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार ने संबधित अधिकारियों को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि कौशल विकास के अंन्तर्गत जनपद के विभिन्न विकास खंडों में युवक – युवतियों को रोजगार के क्षेत्र अनेक माध्यमों से सरकार की महत्वकांक्षी व लाभप्रद जानकारियां के साथ आत्म- निर्भरता की ओर कार्य किये जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अवश्य दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि विभिन्न माध्यमों से युवाओं को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिये जाने के अभिनव कार्य किये जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अप्रेंटिसशिप के माध्यम से जागरूकता लाने और ओरिएंटेशन वर्कशॉप आयोजित करना भी सुनिश्चित करें।
बैठक मे उप महानिदेशक प्रशिक्षण (डिप्टी डीजीटी) अविनाश किशोर व सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव ऑनलाइन जुड़े रहे। साथ ही मुख्य पशुचिकित्साधिकारी अधिकारी भरत दत्त ढौंडियाल, समन्वय महात्मा गांधी राष्ट्रीय कार्तिकेय कोटनाला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।