Site icon News India Update

एडुफ्लक्स 360 द्वारा आयोजित अर्बन एजुकेशन कॉन्क्लेव–2023 पर पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत। शिक्षा मंत्री ने एडुफ्लक्स 360 ऐप किया लॉन्च। NIU

एडुफ्लक्स 360 द्वारा आयोजित अर्बन एजुकेशन कॉन्क्लेव–2023 पर पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत। शिक्षा मंत्री ने एडुफ्लक्स 360 ऐप किया लॉन्च। NIU

देहरादून ✍️ NIU। आज एडुफ्लक्स 360 की ओर से अयोजित अर्बन एजुकेशन कॉन्क्लेव सेमिनार-2023 में आए बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आयोजित किए गए कॉन्क्लेव में एडुप्लक्स 360 ऐप को लॉन्च करते हुए कहा कि राज्य के अंदर शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को न सिर्फ प्रदेश सरकार बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान कर रही है, बल्कि उनको प्रोत्साहित करने तथा उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आईएएस की कोचिंग कराने हेतु भी व्यवस्था का प्रावधान करने जा रही है I स्कूली बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ प्रोत्साहित भी कर रही है सरकार।

आयोजित सेमिनार में डॉ.धन सिंह रावत ने “विरासत” नाम से एक पुस्तक का शीघ्र ही लॉन्च करने की घोषणा की और कहा कि निश्चित रूप से यह विरासत नाम की पुस्तक बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करेगी I उन्होंने कहा कि राज्य सरकार साइंस विषय की 1000 अध्यापकों को प्रशिक्षण भी देगी, जिससे कि स्कूली बच्चों को बहुत अच्छा लाभ एवं महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी I समारोह में डॉ. धन सिंह रावत ने एडुप्लेक्स 360 के शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखने एवं छात्र-छात्राओं का बेहतर भविष्य ऑनलाइन तथा ऑफलाइन के जरिए बनाने की सराहना एवं हर्ष व्यक्त किया और कहा कि सरकार से जहां पर भी सहयोग एवं अपेक्षा एडु फ्लक्स 360 के संचालक करेंगे, सरकार उनको विचार विमर्श कर पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।

इस अवसर पर लॉन्च किए गए ऐप एडुप्लक्स 360 के फाउंडर अंकुर चंद्रकांत ने कहा कि उनका यह ऐप बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने के उद्देश्य के साथ लॉन्च किया गया है I उन्होंने कहा कि बच्चों का कैरियर आखिर क्या होना चाहिए? यह स्वयं बच्चों के ऊपर ही निर्भर करता है, हमें उनके मनपसंद कैरियर का चयन करने में किसी भी तरह का दखल नहीं करना चाहिए।

आयोजित अर्बन एजुकेशन कॉन्क्लेव-2023 में एडुफ्लक्स 360 के नेहा शर्मा (को-फाउंडर), इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मावी, मानव रचना यूनिवर्सिटी की डॉ. रितु शर्मा, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के काउंसलर सौरभ रघुवंशी, राहिल सुल्तान, श्रीमती रेनू डी. सिंह (एडवोकेट), स्वामी राम यूनिवर्सिटी के आकांश, डॉ. प्रियंका, अपने-सपने एनजीओ के अरुण कुमार यादव तथा विभिन्न यूनिवर्सिटी व स्कूलों के बच्चों ने भी मुख्य रूप से प्रतिभाग किया।

Exit mobile version