मसूरी। मसूरी नगर पालिका चुनाव में 48 बैलेट पेपर के परिणाम घोषित किए गए हैं जिसमें 20 निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पावर गुप्ता 17 भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मीरा सकलानी 5 कांग्रेस प्रत्याशी मंजू भंडारी चार निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पवार एक नोटा और एक वैलेट पेपर निरस्त किया गया।
मसूरी ब्रेकिंग न्यूज़- 48 बैलेट पेपर के परिणाम घोषित
