![खस्ताहाल सड़कों को लेकर मसूरी व्यापार मंडल ने डीएम के नाम सौंपा ज्ञापन | NIU खस्ताहाल सड़कों को लेकर मसूरी व्यापार मंडल ने डीएम के नाम सौंपा ज्ञापन | NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230411-WA0000-1024x461.jpg)
मसूरी NIU ✍️ मसूरी व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी देहरादून के नाम दिया ज्ञापन जोकि इस प्रकार से है:-
सेवा में,
मा. मुख्यमंत्री जी,
द्वारा उप जिलाधिकारी जी,
मसूरी जिला देहरादून
महोदय,
आपको अवगत कराना है की मसूरी की अधिकांश रोड़ खस्ता हाल में हैं ख़ासकर मसूरी की माल रोड़ जहां पर जीर्णोद्धार का कार्य लंबे समय से प्रगति पर है।
मुख्य सचिव जी की बैठक में सभी विभागों द्वारा जैसे, लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड, पेयजल निगम, उत्तराखंड जल संस्थान, उत्तराखंड विद्युत विभाग आदि द्वारा ये आश्वस्त किया गया था की समस्त कार्य, पर्यटक सीजन के प्रारंभ होने से पहले 20 अप्रैल 2023 तक कर दिये जायेंगे।
परंतु बहुत ही अफसोस की बात है की माल रोड के अधिकांश कार्य अधर में हैं और पूरे होने की दूर दूर तक दशा में नहीं हैं जैसे की मैन होल के चैम्बर, सर्विस लाइन का कार्य, रोड का रखरखाव, हवा घर का रखरखाव, रेलिंग का रखरखाव, कॉबिलिंग की शुरूवात, नालियों के ऊपर की जाली, जगह जगह मलबे के ढेर, आदि।
इस लापरवाही से पूर्व से ही मसूरी के नागरिक, व्यापारी और पर्यटक परेशान है और मसूरी की छवि भी खराब हो रही है।
आपको अवगत कराना है की यदि ये कार्य 20 अप्रैल 2023 तक पूरे नहीं होते तो ऐसी स्तिथि में समस्त नागरिक और व्यापारी निम्न कार्यक्रम अनुसार विरोध प्रदर्शन करेंगे:
भूख हड़ताल स्थान – गांधी चौक चौराहा, मसूरी
तिथि – 20.04.2023
समय – सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक