देहरादून ✍️ दीप मैठाणी NIU मसूरी के निर्माण कार्यों में चल रही बदहाल व्यवस्था के चलते मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आज लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन, जल संस्थान और संस्था के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से माल रोड के कार्य पर चिंतन और विचार विमर्श हुआ। जिसमें तय किया गया कि मसूरी माल रोड़ से दो दिन के अंदर समस्त अतिरिक्त मलबा हटा दिया जाएगा। कॉबलिंग का कार्य भी गति पकड़ेगा। दो सौ मीटर के पैच में माल रोड को 10 हिस्सों में बांट कर निर्माण कार्य किया जाएगा साथ ही मलवा हटते ही संपूर्ण माल रोड की सफाई की जाएगी।
इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, त्रेपन सिंह रावत, जल संस्थान, विनोद तिवारी, नायाब तहसीलदार, रजत अग्रवाल अध्यक्ष, मसूरी ट्रेडर एंड वेलफेयर एसोसिएशन व समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।