रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी धनौल्टी रोड राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ज्वारना कद्दू खाल के पास भारी भूस्खलन के बाद बंद हो गया सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और पत्थर आ गए जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। भूस्खलन की सूचना पर धनोल्टी पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से करीब पाच घंटे के बाद मार्ग पर आए पत्थर और मलबे को हटाकर मार्ग को यातायात के लिये सुचारू किया गया।
मार्ग पर आए पत्थर और मलबे के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी सोनू ने बताया कि वह धनोल्टी से मसूरी वापिस आ रहे थे कि भारी भूस्खलन के कारण पत्थर और मलबा आने से रास्ता बंद हो गया जिससे उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा|
वहीं स्थानीय प्रशासन पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी जेसीबी की माध्यम से मुख्य मार्ग पर आए मलबे को करीब पांच घंटे के बाद हटाकर मार्ग को सुचारू किया गया। उन्होंने कहा कि सड़क पर भूस्खलन के साथ आए बोल्डर को हटाने में समय लगा जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।