Site icon News India Update

मसूरी कोतवाल डीएस कोहली पर लगे घर में घुसकर मारपीट के आरोप, SSP को दी गई लिखित शिकायत । NIU

मसूरी कोतवाल डीएस कोहली पर लगे घर में घुसकर मारपीट के आरोप, SSP को दी गई लिखित शिकायत । NIU

✍️दीप मैठाणी NIU

पहाड़ों की रानी मसूरी में आजकल विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और एक के बाद एक विवाद सामने आ रहे हैं कभी पालिका प्रशासन तो कभी माल रोड पर पर्यटकों के द्वारा बवाल अब ताजा मामला सामने आया है मसूरी पुलिस से जुड़ा हुआ जिसमें मसूरी कोतवाल डीएस कोहली पर घर में घुसकर अभद्रता व मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं। बकायदा इसकी लिखित शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को सौंपी गई है।

Exit mobile version