
मसूरी, सुनील सोनकर ✍️(NIU) | मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मसूरी में आपसी सौहार्द और भाईचारा कायम करने को लेकर मसूरी में सभी वर्गों के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। मसूरी पिक्चर पैलेस पार्किंग के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में 30 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल और उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने कहा कि मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन लगातार मसूरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मसूरी में सभी वर्गों को एक मंच पर लाने की प्रयास करती है वही एक दूसरे के तीज त्यौहार को एक साथ मनाकर भाईचारा का संदेश देने का काम करती है।
उन्होंने कहा कि मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा सभी वर्गों के बुजुर्ग लोगों को सम्मानित किया गया है वहीं उनसे मसूरी के विकास को लेकर किये जाने वाले कार्यो को लेकर चर्चा की गई व उनके अनुभव भी साझा किये गए। उन्होंने कहा कि मसूरी एक पर्यटक स्थल है जहां पर स्थानीय लोगों की भूमिका अहम है ऐसे में बुजुर्ग लोगों द्वारा अंग्रेजों का समय देखा गया है और उस समय के मसूरी और अब की मसूरी में बहुत अंतर आ चुका है परंतु पुरानी संस्कृति और इतिहास को संरक्षित किए जाने को लेकर बुजुर्गों का योगदान अहम है इसको लेकर मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पहली बार ऐसी पहल की गई है कि जब सभी बुजुर्गों को एक मंच पर लाकर उनको सम्मान कर उनके अनुभवों को भी साझा कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज की दौड़ भाग की जिंदगी में आज का नौजवान अपने बुजुर्गों को भूलता जा रहा है व्यस्त जिंदगी के चलते वह अपने मां-बाप और बुजुर्गों का ध्यान नहीं रख पा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक बच्चे के लिए सबसे बड़ा मान सम्मान उसके मां-बाप होते हैं जिनको हर हाल में सम्मान मिलना चाहिए ऐसे में उन्होंनेयुवा पीढ़ी को संदेश देने का काम किया कि जिनके घरों में भी बुजुर्ग हैं वहां उनका ध्यान रखें और उनके अनुभवों के साथ उनका आशीर्वाद ले जिससे उनकी जिंदगी बेहतर हो पाये। उन्होने कहा कि कार्यक्रम के दौरान देखा गया कि हिन्दु मुस्लिम समाज के लोग भाईचारे का संदेश देते हुए एक दूसरे के धर्म का सम्मान कर रहे थे जो अद्भुत था। उन्होंने कहा कि मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन मसूरी में बुजुर्गों का सम्मान करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है।