Site icon News India Update

भतीजे ने की चाचा की दो बेटियों की हत्या, मुकदमा दर्ज

भतीजे ने की चाचा की दो बेटियों की हत्या, मुकदमा दर्ज

चाचा -चाची को भी किया घायल 

हाथरस। सदर क्षेत्र के आशीर्वाद धाम कॉलोनी में रहने वाले छोटे लाल गौतम जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज मीतई में प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। 22 जनवरी की रात करीब 9 बजे छोटे लाल गौतम का रिश्ते का भतीजा अपने एक साथी के साथ घर आया। खाना खाकर सभी लोग सो गए। आरोप है कि रात करीब 1 बजे रिश्ते के भतीजे विकास ने अपने साथी के साथ मिलकर छोटे लाल गौतम की दोनों बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर कर हत्या कर दी।

इसके साथ ही छोटे लाल गौतम और उनकी पत्नी गौरी गौतम पर भी हमला बोल दिया। पत्नी के हल्ला मचाने पर विकास व उसका साथी फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि इस मामले मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Exit mobile version