![नगर पंचायत लालकुआं के नवनिर्वाचित बोर्ड ने ली शपथ नगर पंचायत लालकुआं के नवनिर्वाचित बोर्ड ने ली शपथ](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2025/02/sapath-samaroh.jpg)
लालकुआं। आखिरकार एक वर्ष से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद नगर पंचायत लालकुआं के नवनिर्वाचित बोर्ड ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। यहां अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 1 में स्थित ग्रीन पार्क में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लालकुआं के उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने पहुंचकर नवनिर्वाचित बोर्ड को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने शपथ ग्रहण की, जिसके बाद नगर पंचायत के सभी 7 वार्डों के सभासदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने सभी नवनिर्वाचित बोर्ड को शुभकामनाएं देते हुए प्रशासनिक रूप से सहयोग प्रदान करने की बात कही। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने कहा कि जो भी वादे उन्होंने जनता से किए हैं उसे पूरा करने के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे इसके अलावा नगर विकास के लिए अगर सरकार से तालमेल बनाने की आवश्यकता पड़ी तो इसके लिए वह पीछे नहीं हटेंगे और नगर के विकास को लेकर वह दिन-रात मेहनत करेंगे।
वहीं वार्ड नंबर 5 के सभासद सुरेश शाह वार्ड, नंबर 6 की महिला सभासद दीपा हेमंत पांडे और वार्ड नंबर 7 के सभासद भुवन पांडे ने अपने-अपने वार्डों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का संकल्प लिया और कहा कि जनहित से जुड़े कामों को लेकर वह सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे और वार्ड के लोगों को कोई समस्या ना आए इसके लिए मेहनत भी करेंगे।