
संवाददाता- गिरीश चन्दोला
चमोली में सुबह से ही लगातार झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है वहीं ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग के पास मलवा आने से मार्ग बंद हो गया और नंदप्रयाग के पास एक स्कूटी हाईवे पर गड्ढे में घुस गई, जिसको स्थानीय लोगों के द्वारा निकाला जा रहा है, वहीं एनएच की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठता है कि एनएच के किस क्वालिटी का हाईवे पर हॉट मिक्सिंग किया गया ।
हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे बन गए और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है, वहीं लगातार बारिश से भूस्खलन जैसी समस्याएं निरंतर बनी हुई है।