ऋषिकेश। आपको बता दें, एक बार फिर से गुलदार ने दस्तक दी है। एम्स ऋषिकेश से सटी शिवाजी नगर कालोनी मे गुलदार देखा गया है। बता दें, इस इलाके में स्थानीय नागरिकों सहित बड़ी संख्या में एम्स के कर्मचारी भी रहते हैं। जो देर रात तक ड्यूटी के बाद वाले क्षेत्र में नौकरी छोड़ रहे हैं। गुलदार की चहलकदमी के बाद क्षेत्र मे लोगो मे दशहत है |
शिवाजी नगर के गली नंबर 16 में दो खाली प्लॉट हैं। एक शनिवार की देर रात गुलदार को देखा गया। एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की चहलकदमी कैद हो गयी | वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई।