Site icon News India Update

मसूरी व्यापारियों ने मॉलरोड़ की बदहाल हालत को लेकर दिया धरना, खूब गर्जी मसूरी ट्रेड एंड वेलफेयर एसोसिएशन | NIU

मसूरी, सुनील सोनकर NIU ✍️ मसूरी माल रोड पर के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्य लोक निर्माण विभाग के द्वारा करीब 7 करोड़ की लागत से किया जा रहा है परन्तु लोक निर्माण विभाग, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, जल निगम और गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों के बीच सामंजस्य ना होने के कारण माल रोड में हो रहे कार्यों के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है व मालरोड के साथ सभी सम्पर्क मार्ग भी खोद दिये गए है, जिससे लोगों को वाहनों से आवाजाही करने में दिक्कत पेश आ रही है। व मालरोड में व्यापारियों के कारोबार भी प्रभावित हो रहे है जिससे व्यापारियों को भारी आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है।

बुधवार को मालरोड को एक भाग धंसने के कारण डंपर चपेट में आकर सड़क पर गिर गया जिसमें डंपर चालक की मौत हो गई। जिस कारण मसूरी के व्यापारियों और स्थानीय लोगो में भारी आक्रोष व्याप्त है। मालरोड के पुन निर्माण और सौदर्यकरण के कार्यो की घटिया गुणवत्ता और धीमी गति के साथ ही तय समय पर काम नहीं होने को लेकर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोशएशन ने एसोशएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में मसूरी की माल रोड पर धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया और सीजन से पूर्व मालरोड की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है।

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी माल रोड के सुधारी करण का कार्य मार्च महीने में पूर्ण किया जाना था लेकिन अब तक माल रोड का कार्य पूरा नहीं हो पाया है साथ ही पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है इससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान के साथ ही पर्यटन पर भी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि विभागों में आपसी तालमेल की कमी होने का खामियाजा पर्यटकों और मसूरी के आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है, साथ ही पेयजल निगम, जल संस्थान, विद्युत विभाग की लाइनें भी भूमिगत की जा रही है व कार्य की गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है विगत दिवस माल रोड में सड़क धंसने से एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें चालक की मृत्यु हो गई इसमें विभाग की लापरवाही साफ नजर आती है। उन्होने कहा कि अगर 30 अप्रैल तक मालरोड के कार्यो को पूरा नही किया गया तो मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएषन स्थानीय जनता और व्यापारियों के साथ उग्र आंदोलन करने के लिये मजबूर होगी ।

स्थानीय लोगों ने भी आज मसूरी में प्रदर्शन किया और डंपर चालक के लिए मूवावजे की मांग उठाई, लोगों का कहना था कि लोक निर्माण विभाग मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण मसूरी नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही के कारण माल रोड में अनियोजित तरीके से पुनर्निर्माण का काम किया जा रहा है जिसका खामियाजा मसूरी की जनता के साथ पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है और ऐसे में बुधवार को शाम के समय माल रोड का एक भाग धंसने के कारण डंपर चपेट में आ गया जिससे कि डंपर चालक की मौके पर मौत हो गई वहीं हेल्पर की भी गंभीर हालत बनी हुई है ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वह अपने प्रदर्शन को जारी रखेंगे।

वह करीब 5 घंटे के बाद प्रशासन और पीड़ित परिवार में मुआवजे को लेकर सहमति बनी। एसडीएम मसूरी नंदन कुमार की नेतृत्व मंे पीडित परिवार और ग्रामीणों से कई बार की वार्ता करने के बाद सहमति बनी जिसमें पीडित परिवार को 20 लाख रूप्ये देने और डेली वेजस पर परिवार के एक सदस्य को लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा नौकरी दी जायेगी। जिसपर लोक निर्माण विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये नगद दिये गए व 15 लाख रुपये की किस्त बनाई गई जो हर माह दी जायेगी। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा मृतक के शव को लेकर गांव ले जाया गया व यमुना नदी में अंतिम संस्कार किया गया।

Exit mobile version