Site icon News India Update

संघ लोक सेवा आयोग (आईईएस) ऑल इंडिया में 9वाँ स्थान प्राप्त करने पर प्रताप नगर जनकल्याण समिति ने दिव्या थलवाल को किया सम्मानित । NIU

संघ लोक सेवा आयोग (आईईएस) ऑल इंडिया में 9वाँ स्थान प्राप्त करने पर प्रताप नगर जनकल्याण समिति ने दिव्या थलवाल को किया सम्मानित । NIU


रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी में एक निजी होटल में प्रताप नगर जनकल्याण समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी द्वारा संघ लोक सेवा आयोग (आईईएस) में ऑल इंडिया में 9वाँ स्थान प्राप्त करने पर दिव्या थलवाल को शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दिव्या थलवाल को शुभकामनाएं दी उज्जवल भविष्य की कामना की। मंत्री जोशी ने कहा कि प्रताप नगर की बिटिया दिव्या थलवाल ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। ऐसे प्रतिभावान युवाओं को हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि वह अन्य युवा वर्ग को भी प्रेरणा मिल सके। इसके अलावा मंत्री जोशी ने प्रतापनगर वासियों द्वारा मंत्री जोशी के सामने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को भी रखा ।

जिस पर मंत्री जोशी ने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान का भरोसा भी दिलाया । इसके साथ ही मंत्री जोशी ने मसूरी गढ़वाल सभा की समस्या का शीघ्र समाधान को बात कही। प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी कहा कि दिव्या थलवाल ने मसूरी, प्रताप नगर के साथ उत्तराखंड का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है ।उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और मां बाप के सहयोग के कारण दिव्या ने इतना बड़ा मकाम हासिल किया है वहीं दिव्या थलवाल की अपनी कड़ी मेहनत से यूपीएससी में भारतीय इक्नोमिक्स सर्विस परीक्षा में नवी रैंक हासिल कर पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उन्होंने दिव्या के उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं दिव्या को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में आने के लिए प्रेरित किया। बता दें कि दिव्या मूल रूप से प्रताप नगर ग्वाड़ गांव की रहने वाली है और परिवार के साथ मसूरी में रहती है ।पत्रकारों से वार्ता करते हुए दिव्या थलवाल ने कहा कि कड़ी मेहनत और मां-बाप के सहयोग से उन्होंने यूपीएससी में मुकाम हासिल करा है। उन्होंने अपने बहन भाई और दोस्तों का भी आभार व्यक्त किया जिन के सहयोग से वह इस मुकाम को हासिल कर पाई ।उन्होंने सभी युवा पीढ़ी को आग्रह किया कि सभी लोग कड़ी मेहनत करे और अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए मेहनत करें उनको सफलता जरूर मिलेगी। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जल्दबाजी न करें कड़ी मेहनत के साथ सही लाइन ऑफ एक्शन तैयार करके पढ़ाई करें। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि बच्चों की इच्छा और उनकी इंटरेस्ट के अनुसार पढ़ने दे कि वह उन पर किसी भी प्रकार का दबाव ना बनाये। प्रताप नगर जनकल्याण समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि दिव्या थलवाल ने प्रतापनगर का ही नहीं मसूरी और उत्तराखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मसूरी के रहने वाले कुमाऊं के कमिश्नर दीपक रावत ने कडी मेहनत और लगन से यूपीएससी का पेपर क्लियर कर आईएएस बने और आज उत्तराखंड के विभिन्न पदों में रहकर प्रदेश की सेवा कर रहे हैं और उनकी कार्यकुशलता से सभी लोग काफी खुष है। उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र मसूरी में आईएएस अकादमी होने का फायदा उठाएंगे और कडी मेहनत की यूपीएससी का पेपर पास कर देष की सेवा कर देश का नाम रोशन करें। दिव्या थलवाल के के पिता पवन थलवाल और माता अनीता थलवाल ने कहा कि उनकी बेटी बचपन से ही काफी होशियार थी वही स्कूल में भी उसने पहला स्थान हासिल किया था और यूपीएससी के पेपर क्लियर कर भारतीय इकोनॉमिक्स सर्विस परीक्षा में नौवां स्थान हासिल किया है उन्होंने कहा कि दिव्या थलवाल ने उनका ही नहीं पूरे मसूरी प्रताप नगर और उत्तराखंड का नाम रोशन कर उनको गौरवान्वित महसूस किया है। उन्होंने सभी बच्चों से आग्रह किया कि वह सभी बच्चे कड़ी मेहनत करें जिससे कि वह अपना भविष्य को बेहतर बना सकें।

Exit mobile version