Site icon News India Update

देवदूत बनी प्रेमनगर पुलिस, पुलिस के सराहनीय कार्य की हो रही जमकर प्रशंसा। NIU

देवदूत बनी प्रेमनगर पुलिस, पुलिस के सराहनीय कार्य की हो रही जमकर प्रशंसा। NIU

देहरादून NIU ✍️झुग्गी झोपडी में रहने वाले गरीब नाबालिक गुमशुदा 03 बच्चों बहुत कम उम्र 12, 11, व 06 वर्ष के लिये प्रेमनगर पुलिस बनी देवदूत| 17 दिन बाद ग्राम गुरली रामगढ़ गोरखपुर उत्तर प्रदेश से किया गया सकुशल बरामद| थाना प्रेमनगर पर सूचना प्राप्त हुई की झुग्गी झोपड़ी कोटडा संतूर में रहने वाले 03 बच्चे जो नाबालिक हैं और घर से बिना बताये कहीं चले गए हैं । इस सूचना पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंचे तथा घटना से उच्चाधिकारी गण को अवगत कराया गया, जिसपर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस टीम गठित कर नाबालिक बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये । नाबालिक बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा आने जाने वाले रास्तों में लगे सी सी टी वी कैमरों को चेक किये गए, बच्चों की तलाश हेतु तुरंत रेलवे स्टेशन व आईएसबीटी को टीमें रवाना की गयी ।

टीमों द्वारा क्षेत्र के आस पास के CCTV कैमरों को चैक किया गया तथा बच्चों की फोटो सभी थानों पर सर्कुलेट की गयी तथा लगातार संभावित स्थानों पर जाकर पूछताछ की गयी , जिस पर दिनांक 16-7-23 को थाना प्रेमनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त तीनों बच्चे ग्राम गुरली रामगढ़ गोरखपुर उत्तर प्रदेश मे हैं, जिस पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर महोदय के दिशा निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम को उक्त पते पर रवाना किया गया तथा मौके से दिनांक 18-7-23 को उक्त 3 बच्चों को सकुशल बरामद किया गया।

झुग्गी झोपडी में रहने वाले गुमशुदा बच्चों को त्वरित कार्यवाही कर ढूंढने पर प्रेमनगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेमनगर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

पुलिस टीम

1-श्री पी0डी0 भट्ट(थानाध्यक्ष प्रेमनगर)

2-उoनिo मिथुन कुमार चौकी प्रभारी बिधोलि

3-का0 जसवीर चौकी बिधोलि थाना प्रेमनगर

4- का0 759 राजीव कुमार चौकी बिधोलि

Exit mobile version