Site icon News India Update

प्राइवेट स्कूलों का होगा अपना वार्षिक पंचाग, पत्रिका भी होगी प्रकाशित। NIU

प्राइवेट स्कूलों का होगा अपना वार्षिक पंचाग, पत्रिका भी होगी प्रकाशित। NIU

रिपोर्ट:मनमोहन भट्ट ✍️उत्तरकाशी, NIU।

राजकीय मान्यता प्राप्त स्कूल संघठन यमुना घाटी की वार्षिक बैठक बडकोट डाइट मे संपन हुई। इस बैठक मे स्कूल संचालक प्रबंधक और प्रधानाचार्यो ने पदाधिकारियों के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श कर ठोस निर्णय लिये। संघ के वरिष्ठ सदस्य और संरक्षक सुनील थपलियाल के परामर्श पर निर्णय लिया गया कि जनपद मे संचालित मान्यताप्राप्त स्कूलों का एक शैक्षिक पंचाग होगा जिसके अनुसार एकरूपता के साथ स्कूल संचालित होंगे और सभी प्रकार के शैक्षिक प्रतियोगिताये और अवकाश रखे जायेंगे। संघ अपनी एक वार्षिक पत्रिका का संस्करण प्रकाशित करेगा जिस पर सभी सदस्य विद्यालयों के लेख प्रकाशित किये जायेंगे।

संघठन ने जिला अध्यक्ष जयपाल सजवाण को संम्पादकीय टीम गठित करने की जिम्मेदारी दी है। संघठन के कोषाध्यक्ष रमेश उनियाल को सदस्यता अभियान बढाने को कहा गया ताकि सभी स्कूलों को संघठन मे जोडा जा सके, इसके ब्लाक अध्यक्षों के साथ सामजस्य बिठाकर संघठन विस्तार की बात कही गई। बैठक मे पंहुचे प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद रमोला ने कहा कि संघठन ने अब तक अभूतपूर्व कार्य किये है शासन प्रशासन स्तर तक समय समय पर स्कूलो.के हितों की पैरवी की गई और निकट भविष्य मे जो भी दिक्कतें स्कूल संचालकों को आयेगी उनका निदान भी किया जायेगा। उन्होने कहा कि संघठित रहकर बडे से बडे कार्य हल हो सकते है इसलिए संघठन का मजबूत होना अनिवार्य है। स्कूल संचालको को आपसी तालमेल बनाकर कार्य करना होगा।

बैठक मे गायत्री बहुगुणा, धनवीर चौहान, अंतिम, सरदपौर, चन्द्रगोपाल आदि लोगो ने अपने वक्तब्य रखे ।

Exit mobile version