देहरादून✍️ NIU। विश्व महिला दिवस 2023 के अवसर पर वुमनिया बैंड एवं स्टूडियो सिक्स प्रोडक्शन मिलकर एक गीत के साथ एक पहल ले कर आ रहा है जिसका नाम है प्रोजेक्ट रौशनी। जिसके अंतर्गत देहरादून के अलग अलग केन्द्रों और संस्थानों में जहाँ हर वर्ग और उम्र की लड़कियों और महिलाओं के लिए संगीत की निशुल्क कार्यशालाएं लगायी जाएँगी तथा उन्हें की शिक्षा दी जाएगी और इसके बाद अगले म्यूजिक विडियो में इन्ही में से चयनित लड़कियों को परफॉर्म कराने की योजना है।