रिपोर्ट- सचिन गुप्ता
हल्द्वानी नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटों से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है लगातार हो रही बारिश की वजह से जिले में 11 आंतरिक मार्ग बंद हो चुके हैं। सरकारी मशीनरी बंद मार्गों को खोलने में जुटी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर बारिश जारी है जिले की नदियों में भी धीरे-धीरे पानी बढ़ रहा है हालांकि सभी नदियां अभी खतरे के निशान से नीचे हैं|
जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है सभी अधिकारियों को एक्टिव मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बंद सड़कों को खोलने का कार्य भी किया जा रहा है, इसके अलावा संवेदनशील स्थानों में जेसीबी तैनात की गई है भूस्खलन की वजह से पेयजल लाइनों में हुए नुकसान को भी ठीक किया जा रहा है।