Site icon News India Update

मसूरी में बारिश होने से तापमान में आई भारी गिरावट, बर्फबारी होने की संभावना !

मसूरी में बारिश होने से तापमान में आई भारी गिरावट, बर्फबारी होने की संभावना !

रिपोर्ट : सुनील सोनकर

पहाड़ों की रानी मसूरी में देर शाम से बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है मसूरी में पड़ रही ठंड के कारण लोगों का हाल बेहाल हैं ठंड से बचने के लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं ।मसूरी और आसपास के क्षेत्र में घना कोहरा और बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज है जिससे संभावना जताई जा रही है कि जल्द मसूरी में बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है वहीं निकले इलाकों में भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है मसूरी और आसपास में बर्फबारी होने पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ सरकार द्वारा कोविड के नियमों का पालन कराने को लेकर का कार्य योजना तैयार की गई है। मसूरी में बर्फबारी होने के बाद यहां की यातायात व्यवस्था और कोविड के नियमों का पालन कराना पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती होगी।

Exit mobile version