Site icon News India Update

मसूरी में बारिश, जन जीवन अस्त व्यस्त, तापमान में भारी गिरावट

मसूरी में बारिश, जन जीवन अस्त व्यस्त, तापमान में भारी गिरावट

मसूरी।  पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात से बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मसूरी में हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मसूरी में सभी स्कूलों को एक दिन के लिये बंद किया गया है जिससे कि छात्र-छात्राओं को परेशानी ना हो।

वही मसूरी में मजदूर और गरीब वर्ग के लोगो का बारिष ओर ठंड से हाल बेहाल है। मसूरी में बढ़ती ठंड से अंदेशा लगाया जा रहा है कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी और तेज बारिश हो सकती है। बता दें कि मसूरी में इस साल बर्फबारी नहीं हुई है जिससे लोगों में काफी मायूसी है परंतु मसूरी और आसपास के क्षेत्र के बदलते मौसम और बढ़ती ठंड से लोगों को उम्मीद है कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी होगी जिससे मसूरी का पर्यटन उद्योग में इजाफा होगा। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक उत्तराखंड की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है बर्फबारी के अनुमान को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।

उच्च अधिकारियों द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को बर्फबारी होने पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देष दिये गए है जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

Exit mobile version