Site icon News India Update

परिवहन विभाग द्वारा निजी वाहनों पर की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही, चालान के साथ वसूला 52200 का जुर्माना । NIU

परिवहन विभाग द्वारा निजी वाहनों पर की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही, चालान के साथ वसूला 52200 का जुर्माना । NIU

संवाददाता- मनमोहन भट्ट

बड़ी खबर: उत्तरकाशी, जहां पर विगत कई दिनों से निजी वाहनों के द्वारा धड़ल्ले से सवारियां ढोयी जा रही थी जिस कारण टैक्सी संचालकों को भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा था। मामला संज्ञान में आते ही एआरटीओ उत्तरकाशी जितेन्द्र कुमार द्वारा पैनी नजर रखी गई और संयुक्त चेकिंग सड़क सुरक्षा जागरूकता का विशेष अभियान के साथ विभिन्न अपराधों में पकड़े गए 37 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें 9 निजी वाहन भी शामिल है इसके साथ ही विभिन्न अभियोग में दो वाहनों को मौके पर सीज भी किया गया।

संयुक्त चेकिंग के दौरान ₹52200 का राजस्व भी वसूला गया।वहीं परिवहन अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने कहा कि स्थानीय निजी वाहनों के द्वारा सवारियां बैठाने का मामला उनके संज्ञान में नहीं था। निजी वाहनों के द्वारा जो सवारियां ढोयी जा रही है वह बिलकुल गलत है इस तरह का कृत्य करने वाले वाहनों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा बल्कि उनके रजिस्ट्रेशन को निरस्त कर दिया जाएगा। हम इस चेकिंग अभियान को निरंतर जारी रखेंगे।।

परिवहन अधिकारी एआरटीओ जितेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चार धाम यात्रा शुरू होते ही कुछ बाहरी निजी वाहनों का प्रयोग यात्रा में किया जाने का मामला उनके संज्ञान में आया था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 1 अप्रैल से 7 अगस्त तक उनके द्वारा 169 निजी वाहनों का चालान किया गया और 5,67,750 रू का राजस्व भी वसूला गया है। निजी वाहनों पर अब उनकी पैनी नजर है उनके द्वारा निजी वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। दोषी वाहनों के खिलाफ सीधे रजिस्ट्रेशन नंबर निरस्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Exit mobile version