
संवाददाता- मनमोहन भट्ट
उत्तरकाशी जनपद में इन दिनों हो रही लगातार बारिश से कहीं न कहीं आमजन के लिए मुसीबत बनी हुई है नदी नाले उफान पर हैं, कहीं भू-स्खलन से लोगों के मकान खतरे में आ गए हैं तो कहीं बादल फटने से मलवा लोगों के घरों में घुसा है। तीन दिनों से लगातार रात्रि में हो रही भारी बारिश से चिन्यालीसौड प्रखंड के नई खालसी गांव (फरान) में गुलाब सिंह पुत्र सत्ते सिंह का आवासीय भवन सुबह के तीन बजे टूट गया|

हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने बच्चों के साथ मकान में सो रहे थे गनीमत यह रही कि वह बाल- बाल बच गए किसी तरह पड़ोस के लोगों ने उनको घर से बाहर निकाला और घटना की सूचना प्रशासन को दी, हालांकि खबर लिखे जाने तक प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी।