Site icon News India Update

रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट राज्यश्री रावत ने 34 साल की देश की सेवा अब करेगी जनता की सेवा

रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट राज्यश्री रावत ने 34 साल की देश की सेवा अब करेगी जनता की सेवा

मसूरी।  भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में 34 साल सेवा देने के बाद रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट राज्यश्री रावत मसूरी नगर पालिका परिषद के वार्ड 8 से सभासद का निर्दलीय चुनाव लड़ रही है। जिसको लेकर राज्यश्री रावत ने वार्ड में लोगों से जनसंपर्क कर मतदाताओं से उनको मत देने की अपील की। राज्यश्री रावत ने कहा कि उनके द्वारा 34 साल देश की सेवा की है और विभिन्न जगहों में रहकर विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए देश को अपनी सेवा दी है।

उन्होंने कहा कि पहले उनके द्वारा फौज में रहकर देश की सेवा की है और अब सामाजिक कार्य का राजनीति में कदम रखा गया है। उन्होंने कहा कि उनके ससुर भोला सिंह रावत पूर्व में नगर पालिका के अध्यक्ष रह चुके हैं और उनके द्वारा मसूरी के विकास के लिए कई कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं मसूरी झील और मसूरी कंपनी गार्डन की झील उनकी देन है। उन्होंने कहा कि उनके जेठ भगवान सिंह रावत और देवर प्रमोद रावत भी पूर्व सभासद रहे हैं उनके द्वारा भी मसूरी की सेवा की गई है।

उन्होंने कहा कि अब वह चुनावी मैदान पर उतरी है और लोगों का जन समर्थन उनको मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उनके द्वारा विभिन्न माध्यमों से लोगों की सेवा की है वह योग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने की टिप्स दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि निवर्तमान सभासद गीता कुमाई द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया है वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है जिससे जनता में निवर्तमान सभासद के प्रति भारी आक्रोश है। राज्यश्री रावत ने कहा कि उनके वार्ड में कैमल बैक रोड का ऐतिहासिक महत्व है उन्होंने कहा कि अंग्रेजो के समय से वह लवर पॉइंट रहा है परंतु इन दिनों का नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है ऐसे में कैमल बैक रोड को नशेड़ियों से मुक्त कर विकसित किया जाना जरूरी है और उनके क्षेत्र के समस्या है जिसका निराकारण किया जाना अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उनका आशीर्वाद दिया तो वह अपने वार्ड का नियोजित तरीके से विकसित करने का काम करेगी।

Exit mobile version