Site icon News India Update

सड़क चौड़ीकरण के नाम पर नियमों की उड़ रही धज्जियां, विधायक के आरोप ब्लास्टिंग से खतरे में क्षेत्र । NIU

सड़क चौड़ीकरण के नाम पर नियमों की उड़ रही धज्जियां, विधायक के आरोप ब्लास्टिंग से खतरे में क्षेत्र । NIU

रिपोर्ट, नीरज NIU धारचूला में टनकपुर तवाघाट एनएच चौड़ीकरण के दौरान बरती जा रही लापरवाही , हिलवेज पर विधायक ने लगाए लापरवाही के आरोप एनएच में कार्य कर रही निजी कंपनी पर विधायक ने लगाए अनियमितता के आरोप। सड़क निर्माण कर रही कंपनी कंट्रोल ब्लास्टिंग के नाम पर हैवी ब्लास्टिंग से क्षेत्र को खतरे में डाल रही है । बिन्यागांव से तवाघाट के बीच 35 किलोमीटर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत चौड़ीकरण का कार्य कर रही हिलवेज कंपनी पर स्थानीय विधायक हरीश धामी ने अनियमितता बरतते हुए क्षेत्र की जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/01/VID-20230115-WA0017.mp4

बता दें की इन दिनों टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है ,लेकिन इस दौरान कार्यदाई संस्था के द्वारा अवेध तरीके से क्रेशर ,सड़क में जगह जगह रेता बजरी इक्ट्ठा करने से सड़क की चौड़ाई एक मीटर भी नही बची है जिससे पैदल आवाजाही कर रहे लोगो को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है ,बीते रोज कंपनी की लापरवाही के चलते एनएचपीसी के कर्मचारी को जान गवानी पड़ी है । विधायक हरीश धामी ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया की सड़क निर्माण का कार्य कर रही कंपनी के द्वारा आरओसी मशीन बना कर बड़ी ब्लास्टिंग की जा रही है जिससे कई गांव खतरे के जद में आ गए है धारचूला का क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से जोन पांच मैं आता है कंपनियों की लापरवाही से ऐसा न हो की जिस तरह के हालात जोशीमठ में पैदा हुए ,कही इसका सामना धारचूला को भी न करना पड़े । प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराने के बाद प्रशासन मौन बना हुआ है ,जल्द ही प्रशासन सड़क काटने का कार्य कर रही हिलवेज कंपनी के खिलाफ कार्यवाही नहीं करता है तो हम सड़को मे बैठने को तैयार है साथ ही हमारे द्वारा कार्य को बंद करने को बाध्य होंगे ।

Exit mobile version