
मसूरी , सुनील सोनकर ✍️ NIU मसूरी नगर पालिका मसूरी लंढौर बाजार जहा उपेक्षा का दंश झेल रहा है वहीं मसूरी लंढोर बाजार साउथ रोड पर लोग खुले में बहती सीवरेज और गंदगी से परेशान है । साउथ रोड पर जगह-जगह पर बने सीवरेज मेनहोल क्षतिग्रस्त हो रखे हैं जिस कारण सीवरेज व्यवस्था पूरी तरीके से अव्यवस्थित हो गई है। लोग गंदगी और बदबू से परेशान हैं कई लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं परंतु ना तो इस ओर प्रशासन और ना ही नगर पालिका प्रशासन ध्यान दे रहा हैं इससे लोगों में नगरपालिका के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है।स्थानीय निवासी राजेष और ताजवीन का कहना है कि क्षेत्रीय सभासद और नगर पालिका प्रषसन द्वारा लंढौर साउथ रोड में फैली गदगी और खुले में बहते सिवरेज को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि क्षेत्र में रह रहे लोग गंदगी और बदबू के कारण भारी परेशानियों को झेल रहे हैं क्षेत्र में कई घरों के सीवरेज पाइप लाइन क्षतिगस्त हैं और सड़क चलते लोगों गंदगी से परेशान है। उन्होने कहा कि मसूरी साउथ रोड का हाल बदहाल है काफी समय से सीवरेज व्यवस्था पूरी तरीके से ठप है नगरपालिका द्वारा संचालित शौचालय भी गंदगी से पटा हुआ है नगर पालिका द्वारा संचालित षौचालय का भी बूरा हाल है शौचालय में लगे दरवाजे क्षतिग्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा करोड़ों रुपए नाले खाले में लगाए जा रहे हैं परंतु मूलभूत सुविधाओं के नाम पर मसूरी में कुछ नहीं हो रहा है जो दुर्भाग्य है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है साउथ रोड पर खुले में बहरे सिवरेज को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया जाए वही क्षतिग्रस्त सिवरेज चेंबर को भी ठीक कराया जाए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा संचालित शौचालय के दरवाजे के साथ षौचालय की दषा का सुधारा जाये।
स्थानीय जनप्रतिनिधि शानू वर्मा और मसूरी भवन निर्माण मजदूर संघ के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में अव्यवस्थाओं का आलम है सीवरेज खुले में बह रही है वहीं कई चैबंर क्षतिग्रस्त है जिससे लोग परेशान हैं उन्होंने कहा कि साउथ रोड मे सिवरेज और अन्य अवयवस्था को लेकर उन्होने स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की है कि जल निगम, गढ़वाल जल संस्थान और नगरपालिका मसूरी के अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण करवाया जाये वह क्षतिग्रस्त चैबंर को खुले में बहते सिवरेज को तत्काल ठीक कराया जाये। वह कई लोगों के सीवरेज पाइप क्षतिग्रस्त है जिससे गंदा पानी सड़क पर गिरता है जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी होती है।
मसूरी नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आभास सिंह ने बताया कि उनके द्वारा साउथ रोड पर खुले में बह रहे सीवरेज, क्षतिग्रस्त चैबर और क्षेत्र में व्याप्त गंदगी की शिकायत मिली है जिसको लेकर उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर जांच करवाई जा रही है वह जो लोग भी खुले में सिवरेज और गंदगी करते हुए पाये जायेगे उनके खिलाफ चालान की कार्यवाही कर नोटिस दिया जा रहा है अगर उसके बाद भी उनके द्वारा बहते सिवर और सीवरेज पाइप लाइन को ठीक नहीं कराए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि उनके द्वारा संबंधित विभागों से क्षतिग्रस्त सीवरेज के चैंबर को ठीक किये जाने को लेकर पत्राचार किया जा रहा है।