Site icon News India Update

Skin, Nail, Hair clinic व Drona Medicos ने बल्लूपुर चौक में लगाया गया निशुल्क त्वचा, नाखून, व बालों के लिए जांच शिविर । NIU

Skin, Nail, Hair clinic व Drona Medicos ने बल्लूपुर चौक में लगाया गया निशुल्क त्वचा, नाखून, व बालों के लिए जांच शिविर । NIU

दीप मैठाणी NIU ✍️देहरादून स्थित बल्लूपुर चौक में लगाया गया निशुल्क त्वचा, नाखून, व बालों के लिए जांच शिविर…. जिसमें निशुल्क CBC, एलर्जी, शुगर एवम् ब्लड प्रेशर की जांच करते हुए दवा वितरण भी निशुल्क किया गया इस चिकित्सा शिविर का आयोजन द्रोण मेडिकोज व स्किन, नेल, एवम् हेयर क्लिनिक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़चढकर प्रतिभाग किया।। शिविर शुरू होते ही लोग अपनी जांच करवाने हेतु जुटते गए इस शिविर में करीब 150 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया,

देखें वीडियो रिपोर्ट ☝️

इस दौरान स्किन, नेल, एवम् हेयर क्लिनिक के एमबीबीएस त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ यजेश कोटियाल ने बताया की हमारे शरीर की कई अंदरूनी बीमारियां हमारी स्किन में दिखना शुरू हो जातीं हैं शुगर से लेकर फैटी लीवर की बीमारियों तक का पता त्वचा जांच कर लगाया जा सकता है। पॉल्यूशन व धूल मिट्टी से होने वाली अंदरूनी समस्याएं भी त्वचा के माध्यम से वर्षो पूर्व ही नजर आ जाती है।साथ ही डॉ यजेश कोटियाल ने कहा की हमारा मूल उद्देश्य लोगों में जागरुकता लाते हुए मंहगाई के इस दौर में निशुल्क जांच व दवाइयां वितरित कर आमजन को राहत पहुंचाना है।।

Exit mobile version