रिपोर्ट : सचिन गुप्ता ✍️ लालकुआं, NIU। लालकुआं पहुंचे एसपी सिटी हरबंस सिंह ने कोतवाली का निरीक्षण किया इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी एवं कोतवाल डीआर वर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम किया जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों मौजूद रहे। इस दौरान मस्जिद में रमजान के समय लाउडस्पीकर का मामला सामने आया तो उन्होंने जामा मस्जिद से पहुंचे प्रतिनिधियों को इस मामले के लिए जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनुमति लेने की बात कही।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि अवैध नशे के विरुद्ध जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी है, पुलिस ने इस वर्ष 7 करोड़ से अधिक की स्मैक पकड़ी है साथ ही 1 किलो से अधिक हीरोइन पकड़ने में भी सफलता हासिल की है। उन्होंने नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया और बताया कि यह ऐसी बीमारी है जिसका समय रहते समाधान नहीं किया गया तो जीवन संकट में पड़ सकता है। इधर उन्होंने ट्रैफिक की समस्या के समाधान की बात कही साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति लोगों को अलर्ट रहने को कहा और ओटीपी सहित अन्य चीजें शेयर नहीं करनी की जानकारी दी। वहीं उन्होंने अश्लील वीडियो से बचने की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अनजान वीडियो कॉल से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली पर हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दीं।