मसूरी, सुनील सोनकर NIU ✍️ देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं जिसको लेकर उत्तराखंड सरकार भी पूरी तरीके से कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। वही मसूरी में उप जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। अस्पताल द्वारा कोरोना और लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराये जाने को लेकर भाजपा नेता मोहन पेटवाल और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के स्वास्थ्य प्रतिनिधि रमेश खंडूरी द्वारा अस्पताल पहुचकर अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट, बेड की संख्या व आईसीयू सेंटर का डाक्टरों के साथ निरीक्षण किया गया जहां पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। अस्पताल में पैरामेडिकल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया गया।
उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. यतेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी तैयारियों को दुरुस्त कर लिया गया है वहीं अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के साथ करीब 100 से ज्यादा सिलेंडर मौजूद है 52 ऑकिसजन बेड तैयार किये गए है व आईसीयू सेंटर को भी पूरी तरीके से तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना संक्रमण से ग्रसित कोई मरीज अस्पताल आता है तो उसका उपचार के लिए अस्पताल द्वारा सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पैरामेडिकल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी है जिसको पूरा करने के लिए उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि मसूरी उप जिला चिकित्सालय चारधाम यात्रा रूट का एक महत्वपूर्ण अस्पताल है ऐसे में चार धाम यात्रा को लेकर मसूरी में तैनात कई स्पेशलिस्ट डॉक्टर की चारधाम यात्रा में ड्यूटी लगाई जाती है जिससे अस्पताल में आने वाले मरीज को खासी दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल से किसी डॉक्टर को चार धाम कि ड्यूटी पर ना भेजा इसको लेकर भी उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के मसूरी के स्वास्थ्य प्रतिनिधि रमेश खंडूरी और भाजपा नेता मोहन पेटवाल ने कहा कि अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उनको किसी अस्पताल में कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर सभी व्यवस्थाएं ठीक मिली है जिसका रिपोर्ट कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पैरामेडिकल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी है जिसको लेकर मंत्री को अवगत कराया गया है और जल्द उच्च अधिकारियों से वार्ता कर पैरामेडिकल और चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति कराई जाएगी जिससे कि कोरोना और पर्यटन सीजन में लोगों को स्वास्थ्य संबंधित कोई दिक्कत ना हो। वही चार धाम पर मसूरी उप जिला चिकित्सालय में नियुक्म डाक्टरों की ड्यूटी ना लगाई जाए इसको लेकर भी कैबनेट मंत्री गणेष जोषी के द्वारा सचिव स्वास्थ्य से वार्ता की जायेगी। जिससे कि मसूरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि मसूरी उप जिला चिकित्सालय पर्यटन और चारधाम यात्रा की दृष्टि से व मसूरी के आसपास के गांव के सैकड़ों लोगों को लेकर काफी महत्वपूर्ण है ऐसे में अगर यहां से डाक्टरों को चार धाम की ड्यूटी पर लगाया जाता है तो उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं।