Site icon News India Update

एसडीएम मसूरी नंदन कुमार द्वारा मसूरी नगर पालिका परिषद का औचक किया निरीक्षण, मचा हड़कंप | NIU

एसडीएम मसूरी नंदन कुमार द्वारा मसूरी नगर पालिका परिषद का औचक किया निरीक्षण, मचा हड़कंप | NIU

मसूरी, सुनील सोनकर✍️ NIU | एसडीएम मसूरी नंदन कुमार द्वारा मसूरी नगर पालिका परिषद का औचक निरीक्षण किया गया जिससे कर्मचारियों में हड़कंप पड़ गया। एसडीएम मसूरी द्वारा नगर पालिका में मौजूद कर्मचारियों के अटेंडेंस रजिस्टर का भी तलब किया गया और पाया गया कि कई कर्मचारी नगर पालिका में मौजूद ही नहीं है और कई लोग अपने कार्यालय से गायब है।

उन्होंने अधिशासी अधिकारी को कर्मचारियों की लिस्ट और उनकी उपस्थिति को लेकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि नगरपालिका परिषद में कर्मचारी अपने कार्यालय में मौजूद नहीं रहते हैं और ज्यादातर लोग अनुपस्थित रहते हैं इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर कार्यवाही की जा रही है।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/06/VID-20230608-WA0004.mp4

एसडीएम मसूरी नंदन कुमार ने कहा कि नगर पालिका में कर्मचारियों द्वारा कार्य में की जा रही लापरवाही और अनुपस्थिति को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर उनके द्वारा निरीक्षण किया गया है। वहीं सभी अनुपस्थित कर्मचारियों की लिस्ट को तैयार किया जा रहा है और उच्च अधिकारियों को उन पर कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा जा रही है। उन्होंने बताया कि मसूरी नगर पालिका में कूड़ा निस्तारण को लेकर भी लगातार शिकायत आ रही है जिसको लेकर तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि वह अपने स्तर से नगरपालिका में कूड़े के निस्तारण और उनके साथ लगी संस्थाओं के कार्यों का मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देष दिये गए है और अगर किसी प्रकार की अनियमितताएं पाई गई तो संबधित के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।

Exit mobile version