
देहरादून ✍️ NIU जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू धंसाव की घटना पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य ने जताई चिंता प्रभावितों के पुनर्वास के साथ ही निर्माणाधीन परियोजनाओं पर रोक की मांगजोशीमठ नगर क्षेत्र में हो रहे भूधंसाव और पुनर्वास की मांग को लेकर को लेकर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने राज्य सरकार से तुरंत इस दिशा में तुरंत ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है। उन्होंने नगर क्षेत्र के आस पास सभी निर्माणाधीन योजनाएं को जनहित में अभिलंब रोग लगा कर प्रभावित क्षेत्र में तकनीकी विशेषज्ञों की टीम भेजने को कहा। यहां प्रेस को जारी एक बयान में ज्योतिर्मठ के मीडिया प्रभारी डॉ बृजेश सती ने बताया कि ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने जोशीमठ क्षेत्र में हो रहे भू धँसाव के साथ ही वहां के आवासीय और व्यवसायिक भवनों में आई दरारों पर चिंता व्यक्त की है । शंकराचार्य ने कहा है कि राज्य सरकार को इस गंभीर विषय पर तुरंत निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर क्षेत्र के आसपास जितनी भी जल विद्युत परियोजना एवं बड़े प्रोजेक्ट निर्माणाधीन हैं उन पर रोक लगाई जानी चाहिए। इसके अलावा घटनाक्रम की तकनीकी जांच कराई जानी आवश्यक है। इसके लिए तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम प्रभावित क्षेत्र में भेजने की जरूरत है।ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रभावित लोगों के पुनर्वास की मांग भी दोहराई । विदित हो कि इससे पूर्व ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य ने भारत के राष्ट्रपति को इस संदर्भ पत्र प्रेषित में किया था।ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुदानंद ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में ज्योतिर्मठ पूरे नगर क्षेत्र के लोगों के साथ है। विषय की गंभीरता को देखते हुए जल्दी ही ज्योतिर्मठ आपदा सेवालय का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। वहीं आपको बता दें कि जोशीमठ के वर्तमान हालातों को देखते हुए सरकार ने इसके लिए कमेटी का गठन किया है, भू धंसाव की समस्त रिपोर्ट कमेटी सरकार को सौंपेगी।।