Site icon News India Update

मसूरी में उत्तराखंड जल संस्थान के कार्यालय को लेकर सांकेतिक धरना, 23 का रहेगा सामूहिक अवकाश 25 को प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल। NIU

मसूरी में उत्तराखंड जल संस्थान के कार्यालय को लेकर सांकेतिक धरना, 23 का रहेगा सामूहिक अवकाश 25 को प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल। NIU

रिपोर्टर- सुनील सोनकर

मसूरी में उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ द्वारा मसूरी के नवनिर्मित टाउन हॉल में मसूरी में उत्तराखंड जल संस्थान के कार्यालय के लिए जगह ना उपलब्ध कराए जाने को लेकर नगर पालिका परिषद, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और सरकार के खिलाफ टाउन हॉल के मुख्य गेट पर सांकेतिक धरना दिया गया। मसूरी के राजनीतिक और सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ धरना देकर सरकार से जल्द मसूरी जल संस्थान को कार्यालय की जगह उपलब्ध कराने की मांग की गई।

उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सेमवाल और संरक्षक रमेष चंद्र शर्मा ने बताया कि मसूरी में जल संस्थान का कार्यालय उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद 4 सितंबर को खाली किया जाना है परन्तु अभी तक विभाग के पास कार्यालय के लिए कोई भी जगह उपलब्ध नहीं है ऐसे में पूर्व में टाउन हॉल के निर्माण से पहले टाउन हॉल की जगह के एक भाग में गढ़वाल जल संस्थान का कार्यालय था और यह तय किया गया था कि टाउन हॉल के निर्माण के बाद उनके कार्यालय को टाउन हाल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। परन्तु मसूरी नगर पालिका और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है । उन्होंने कहा कि अगर 23 अगस्त से पहले कार्यलाय के लिये जगह उपलब्ध नहीं कराई जाती तो 23 अगस्त को सभी विभाग के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और उसके बाद 25 अगस्त को प्रदेश भर में सभी जल संस्थान के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मसूरी नगर पालिका और एमडीडीए और प्रदेश सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों द्वारा मसूरी के कार्यालय को लेकर आ रही परेशानी का मामला मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों के संज्ञान में डाल दिया गया है परंतु अभी तक उनको कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है।

मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण जल संस्थान के कार्यालय के लिए मसूरी में जगह नहीं मिल पा रही है वहीं टाउन हॉल में शर्तों के अनुसार गढ़वाल जल संस्थान के कार्यालय को शिफ्ट किया जाना है परंतु नगरपालिका और एमडीडीए के बीच खींचातान का खामियाजा मसूरी की जनता और जल संस्थान के कर्मचारी और अधिकारी भुगत रहे हैं उन्होंने कहा कि टाउन हॉल को बने काफी समय हो गया है परंतु अभी तक आम आदमी को टाउन हाल नहीं दिया जा रहा है मात्र कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता अपने कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई से बना टाउन हाल जनता को समर्पित किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि अगर 15 दिन के भीतर जल संस्थान के कार्यलाय मसूरी में स्थापित नही किया गया तो वह मसूरी के व्यापारी और जनता के सहयोग से गढ़वाल जल संस्थान के कर्मचारियों के साथ मसूरी से पैदल मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे और वहां पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

भाजपा नेता और पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि मसूरी में 8 हजार से अधिक गढ़वाल जलसंस्थान के उपभोक्ता है ऐसे में अगर मसूरी में कार्यालय का निर्माण नहीं किया जाता तो उसका सीधा असर मसूरी के उपभोक्ताओं पर पड़ेगा जिनको काफी परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मसूरी में गढ़वाल जलसंस्थान के कार्यालय के लिए जगह उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों के साथ वार्ता की जा रही है और उनका पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी में गढ़वाल जल संस्थान के कार्यालय को स्थापित करने के लिए जल्द फैसला लिया जायेगा।

Exit mobile version