अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में अंग्रेजों का सूपड़ा साफ कर दिया। भारत ने पहले खेलने के बाद शुभमन गिल के शतक की बदौलत 50 ओवर में 356 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 214 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट झटके।
टीम इंडिया ने 142 रनों से जीता तीसरा वनडे, इसके साथ ही भारत ने अंग्रेजों को तीन मैचों की सीरीज में किया क्लीन स्वीप
