![मसूरी देहरादून मार्ग डीआईटी कॉलेज के पास तेज रफ्तार कार का आतंक, 7 लोग गंभीर रूप से घायल| NIU मसूरी देहरादून मार्ग डीआईटी कॉलेज के पास तेज रफ्तार कार का आतंक, 7 लोग गंभीर रूप से घायल| NIU](https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG_20230712_214619.jpg)
रिपोर्टर- सुनील सोनकर
मसूरी देहरादून मार्ग डीआईटी कॉलेज के पास तेज रफ्तार कार का आतंक देखने को मिला । मसूरी देहरादून मार्ग डीआईटी कालेज के पास एक कार ने सडक किनारे खड़े ऑटो को टक्कर मार दी और कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। कार में सवार 6 युवकों के साथ ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको स्थानीय लोगों द्वारा कार से युवकों को निकाल कर पास के मैक्स अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों की टीम द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही कोठालगेट पुलिस इंचार्ज मनोज भट्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए। कोठालगेट पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज भट्ट ने बताया कि मसूरी से देहरादून की ओर तेज गति से आ रही कार ने डीआईटी कालेज के पास मोड पर सड़क किनारे खड़े ऑटो को टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई | कार में सवार सलोक कनोडिया पुत्र पंकज कनोडिया(17) निवासी समर वैली स्कूल देहरादून, रौनक श्रीवास्तव पुत्र गगन कुमार श्रीवास्तव(18) निवासी डालन वाला देहरादून, आर्नव सिंघल पुत्र अविनाश सिंघल(18) निवासी गंगोत्री विहार देहरादून, धीरेन शेखरी पुत्र अषुं शेखर(18) निवासी रेस कोर्स देहरादून, हृदय वचानी पुत्र अकुंश (18) निवासी इंद्र मार्ग जाखन देहरादून , कृषग महाजन पुत्र सौरव महाजन(17) निवासी राजपुर रोड कॉलोनी देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज मैक्स अस्पताल में किया जा रहा है।
वहीं ऑटो चालक गुलफाम पुत्र स्वर्गीय नूर मोहम्मद(38) निवासी मक्का वाला थाना राजपुर देहरादून भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया। वहीं स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मचारियों द्वारा सड़क के बीचों बीच पलटी कार को सीधा करके सड़क किनारे किया गया ।
![](http://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG_20230712_214711.jpg)
बताया जा रहा है कि कार काफी तेज गति में थी वहां डीआईटी कॉलेज के पास मोड़ पर अचानक से कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ऑटो को टक्कर मार दी व कार टक्कर मारते ही पलट गई । कार के पलटने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । कार में सवार सभी 6 युवकों को निकाल कर अस्पताल भेजा गया। कार के सड़क के बीचों बीच पलटने से यातायात बाधित हो गया जिस सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
![](http://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG_20230712_214644.jpg)
पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर पलटी कार को सीधा कर सड़क किनारे किया गया और यातायात को सुचारू किया गया। पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी देखा जा रहा है। सभी घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है व घटना की जांच की जा रही है।