रिपोर्ट : सुनिल सोनकर ✍️ मसूरी, NIU। मसूरी में कल देर रात मैसोनिक लॉज बस स्टैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिसमें सवार दो युवक घायल हो गए वही कार के सड़क में पलटने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से कार को पलट कर सड़क किनारे किया गया। जिससे बाद यातायात को सुचारू किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंचे और नशे में धुत कार में सवार दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। स्थानीय दुकानदार अजहर ने बताया कि दिल्ली के दो युवक नशे की हालत में तेज गति से मसूरी से देहरादून की ओर जा रहे थे कि मैसोनिक लॉज बस स्टैंड के पास मोड़ पर नशे की हालत में चालक ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी पर जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद कार सड़क पर पलट गई जिसकी चपेट में आने से दो कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। वही कार में सवार दोनों युवक भी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग द्वारा कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला गया और कार को पलट कर सड़क किनारे कर यातायात को सुचारू किया गया। मसूरी पुलिस द्वारा दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले गई व घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि दोनों कार में सवार दिल्ली के रहने वाले युवक नशे की हालत में थे जिस वजह से पूरी घटना हुई है। उन्होंने बताया कि अगर कार तेजी से आगे जाकर पलटती तो गहरी खाई में गिरती जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया की घटना की जांच की जा रही है वह नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।